वर्डप्रेस क्या है? इस प्रश्न का उत्तर कई तरह से दिया जा सकता है। एक आम आदमी के लिए वर्डप्रेस एक ब्लॉगिंग मीडियम है। गूगल के ब्लॉग्स्पॉट में जिस प्रकार ब्लौगिंग की जाती है उसी तरह आप वर्डप्रेस के माध्यम से ब्लौगिंग कर सकते हैं। अगर आपने गूगल के ब्लॉगर डॉटकॉम www.blogger.com पर विजिट कर अपना कोई ब्लौगिंग साइट बनाया है तो वर्डप्रेस को समझना मुश्किल नहीं है। फिर भी वर्डप्रेस और गूगल के ब्लॉग्स्पॉट में अच्छा खासा फर्क है। इस बारे में आप वर्डप्रेस को जानने के बाद बेहतर समझ सकते हैं।
वर्डप्रेस एक कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिसे संक्षेप में सी एम एस कहते हैं। सवाल है कि cms क्या है? ब्लाग विषयतत्वों से बनता है जिसे हम कॉन्टेंट कहते हैं। एक ब्लॉग में कांटेक्ट अस, पोर्टफोलियो, गैलरी, होम पेज आदि पेजों में वर्गीकृत कंटेंट्स होते हैं। सवाल है कि नए विषयों को जोड़ने या पुराने पोस्ट को सम्पादित करने की सरल व्यवस्था कैसे हो? या कोई नया पेज जोड़ना हो, किसी पेज के पोस्ट या आर्टिकल में सुधार या हाइड करना हो अथवा उसे डिलीट करना हो, इत्यादि कॉन्टेंट सम्बंधित कार्यों के मैनजेमेंट को ही कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम कहते हैं। ब्लागर और वर्डप्रेस अच्छे कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम हैं जिनकी सहायता से यूजर आसानी से यह कार्य कर लेते हैं।
वीडियो ब्लागिंग
आप जानते हैं कि ब्लाग मूलरूप से एक वेबसाइट होता है जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति अथवा संस्थान अपने विचारों को जनसमूह तक पहुँचा सकता है। यूट्यूब के आने के बाद वीडियो ब्लागिंग का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। परन्तु लेखन के माध्यम से ब्लागिंग का महत्व कम नहीं हुआ है। कई मामलों में लेखन माध्यम की ब्लौगिंग वीडियो ब्लागिंग से बेहतर है। प्रोग्रामिंग के कोड पर डिस्कसन आज भी स्टॉक ओवरफ्लो जैसे वेबसाइटों पर खूब होते हैं। वीडियो ब्लागिंग को सभी जगह उपयुक्त नहीं ठहराया जा सकता।
वर्डप्रेस ही क्यों?
वर्डप्रेस को वेबसाइटों के बनाने में बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। इसका कारण यह है कि एक गैर टेक्निकल व्यक्ति भी बिना किसी परेशानी के, बिना कोडिंग किए, एक अच्छा वेबसाइट बना सकता है। वेबसाइट के बनाने की रफ्तार और बाद में उस वेबसाइट को मैनेज करना वर्डप्रेस में आसान है। यही कारण है कि वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने वाले काम बहुत ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हैं।
वर्डप्रेस को वेबसाइटों के बनाने में बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। इसका कारण यह है कि एक गैर टेक्निकल व्यक्ति भी बिना किसी परेशानी के, बिना कोडिंग किए, एक अच्छा वेबसाइट बना सकता है। वेबसाइट के बनाने की रफ्तार और बाद में उस वेबसाइट को मैनेज करना वर्डप्रेस में आसान है। यही कारण है कि वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने वाले काम बहुत ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हैं।
वर्डप्रेस कैसे डाऊनलोड करें
वर्डप्रेस को php में बने बनाये प्रोजेक्ट के रूप में भी समझा जा सकता है। जब आप www.wordpress.org/download/ से वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर डाऊनलोड करते हैं तो एक कंप्रेस्ड जीप फाइल डाऊनलोड होता है। इस फ़ाइल को अनज़िप करने पर वर्डप्रेस wordpress का फोल्डर मिलता है जिसके भीतर आपको php भाषा मे कोड किए फाइल्स और फ़ोल्डर्स मिलते हैं। अतः वर्डप्रेस को php में बना बनाया प्रोजेक्ट के रूप में समझना चाहिए जिसे बाद में यूजर एडिट कर अपनी मनमर्जी का वेबसाइट बनाता है। चूँकि वेबसाइट के थीम और बाकी प्लगिन्स को आसानी से वर्डप्रेस में बदला जा सकता है। वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाना बहुत आसान होता है।
वर्डप्रेस को php में बने बनाये प्रोजेक्ट के रूप में भी समझा जा सकता है। जब आप www.wordpress.org/download/ से वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर डाऊनलोड करते हैं तो एक कंप्रेस्ड जीप फाइल डाऊनलोड होता है। इस फ़ाइल को अनज़िप करने पर वर्डप्रेस wordpress का फोल्डर मिलता है जिसके भीतर आपको php भाषा मे कोड किए फाइल्स और फ़ोल्डर्स मिलते हैं। अतः वर्डप्रेस को php में बना बनाया प्रोजेक्ट के रूप में समझना चाहिए जिसे बाद में यूजर एडिट कर अपनी मनमर्जी का वेबसाइट बनाता है। चूँकि वेबसाइट के थीम और बाकी प्लगिन्स को आसानी से वर्डप्रेस में बदला जा सकता है। वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाना बहुत आसान होता है।
वर्डप्रेस और ब्लॉग्स्पॉट
वर्डप्रेस में ब्लाग बनाना ब्लॉग्स्पॉट की तुलना में आसान है लेकिन वेबसाइट को सर्वर पर अपलोड करना और उसकी सुरक्षा देखरेख की जिम्मेदारी वेबसाइट डेवेलपर की होती है जबकि ब्लॉग्स्पॉट में इस तरह की झंझट नहीं होती है। ब्लॉग्स्पॉट में ब्लॉगर को न डोमेन खरीदने की जरूरत है और न ही अपने ब्लॉग के डेटाबेस को मैनेज करने की ही टेंशन है। गूगल का ब्लॉग्स्पॉट पूरी तरह सुरक्षित होता है और इसकी जिम्मेदारी गूगल को है न कि ब्लॉग के ओनर की। वर्डप्रेस ब्लाग के डाटाबेस को किसी निपुण वेब डेवलपर की देखरेख में ही बनवाना चाहिए। नौसिखिए व्यक्ति भी वर्डप्रेस में ब्लॉग बना सकते हैं परन्तु डेटाबेस और देखरेख की जिम्मेदारी उठाने के लिए उसे तैयार रहना चाहिए।
वर्डप्रेस में ब्लाग बनाना ब्लॉग्स्पॉट की तुलना में आसान है लेकिन वेबसाइट को सर्वर पर अपलोड करना और उसकी सुरक्षा देखरेख की जिम्मेदारी वेबसाइट डेवेलपर की होती है जबकि ब्लॉग्स्पॉट में इस तरह की झंझट नहीं होती है। ब्लॉग्स्पॉट में ब्लॉगर को न डोमेन खरीदने की जरूरत है और न ही अपने ब्लॉग के डेटाबेस को मैनेज करने की ही टेंशन है। गूगल का ब्लॉग्स्पॉट पूरी तरह सुरक्षित होता है और इसकी जिम्मेदारी गूगल को है न कि ब्लॉग के ओनर की। वर्डप्रेस ब्लाग के डाटाबेस को किसी निपुण वेब डेवलपर की देखरेख में ही बनवाना चाहिए। नौसिखिए व्यक्ति भी वर्डप्रेस में ब्लॉग बना सकते हैं परन्तु डेटाबेस और देखरेख की जिम्मेदारी उठाने के लिए उसे तैयार रहना चाहिए।
क्रमशः
No comments:
Post a Comment