~लेखक अजीत कुमार
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के अंतर्गत किसी मैक्रो फाइल को एक्सेल ऐड इन add-in में कन्वर्ट करने के लिए दो उपाय है। पहला तरीका तो यह है कि एक्सल फाइल को सेव करते समय add-in के रूप में सेव किया जाए और दूसरा तरीका यह है कि विजुअल बेसिक एडिटर के भीतर जाकर workbook की प्रॉपर्टी को चेंज किया जाए।
पहला तरीका अत्यंत सरल है। इसके अंतर्गत किसी मैक्रोफाइल वाले workbook को add-in में कन्वर्ट करने के लिए फाइल मेनू में जाकर सेव एज को दबाते हैं और फाइल का एक्सटेंशन xla अथवा xlam चयनित कर लेते हैं इस तरह जब फाइल को सेव करते हैं तो उस फाइल का डिफॉल्ट पाथ add-in फोल्डर होता है उससे डिफॉल्ट फोल्डर पाथ को परिवर्तित कर आप अपने इच्छित फोल्डर में add-in को सेव कर सकते हैं।
दूसरे तरीके के अंतर्गत वर्कबुक की प्रॉपर्टी को चेंज करने के लिए हम ऑल्ट एफ 11 दबाते हैं। प्रोजेक्ट एक्सप्लोरर के अंतर्गत जहां वर्क बुक दिखाई दे उसको माउस से क्लिक करते हैं। फिर F4 दबाते हैं। F4 दबाने पर वर्कबुक की प्रॉपर्टी विंडो उपस्थित हो जाती है। इसके भीतर इस add-in प्रॉपर्टी की वैल्यू को True कर देने पर माइक्रो फाइल एक add-in के रूप में परिवर्तित हो जाता है। अब फ़ाइल सेव बटन को क्लिक करने पर वार्निंग मेसेज आता है जो मैक्रो फाइल को add-in फ़ाइल के रूप में सेव करने के लिए होता है। एडिन का नाम हम अपने हिसाब से कुछ भी रख सकते हैं और उस नाम से फाइल को सेव करने पर add-in बन जाता है।
No comments:
Post a Comment