Wednesday, January 5, 2022

ASP.NET Deploying Web Application on IIS in Hindi

इस पोस्ट में हम देखेंगे कि कैसे किसी  ASP.NET वेब एप्लीकेशन को आईआईएस सर्वर पर deploy करते हैं। वेब एप्लीकेशन को आईआईएस सर्वर पर deploy करने के लिए दो तरीके हैं। पहला तरीका यह है कि हम विजुअल स्टूडियो के भीतर ही अपने एप्लीकेशन को आईआईएस सर्वर पर deploy करें। विजुअल स्टूडियो के सेटिंग में जाकर जो आसानी से किया जा सकता है। दूसरा तरीका है की आईआईएस मैनेजर ओपन किया जाए और तत्पश्चात आईएएस के भीतर वर्चुअल डायरेक्टरी बनाकर अपने ASP.NET वेब एप्लीकेशन को deploy किया जाए। आईआईएस सर्वर को ओपन करने के लिए रन डायलॉग बॉक्स के भीतर INETMGR लिखना होता है और उसके बाद OK बटन क्लिक करने पर आईएएस मैनेजर अपने आप खुल जाता है। अब हम समझेंगे की वर्चुअल डायरेक्टरी क्या होता है और इसकी मदद से कैसे अपने वेबएप्लीकेशन को deploy आईआईएस पर किया जाता है।

वर्चुअल डायरेक्टरी जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है किया एक वर्चुअल अर्थात काल्पनिक डायरेक्टरी होता है।अगर हम वर्चुअल डायरेक्टरी को फिजिकल डायरेक्टिव के रूप में सर्च करें तो यह हमें नहीं मिलेगा क्योंकि वर्चुअल डायरेक्टरी फिजिकल डायरेक्टरी नहीं होता है। वर्चुअल डायरेक्टरी वस्तुतः किसी फिजिकल डायरेक्टरी को का आलियास होता है। एक ही फिजिकल डायरेक्टरी के लिए एक से अधिक वर्चुअल डायरेक्टरी बनाया जा सकता है।
अगर हम अपने ASP.NET वेब एप्लीकेशन को एक से अधिक वर्चुअल डायरेक्टरी बनाकर उन दोनों ही वर्चुअल डायरेक्टरी पर deploy कर सकते हैं लेकिन वास्तव में हमारा ASP.NET वेब एप्लीकेशन उस वर्चुअल डायरेक्टरी से संबंधित एक ही फिजिकल डायरेक्टरी पर deploy होगा।

© अजीत कुमार, सर्वाधिकार सुरक्षित।

इस आलेख को उद्धृत करते हुए इस लेख के लिंक का भी विवरण दें। इस आलेख को कॉपीराइट सूचना के साथ यथावत साझा करने की अनुमति है। कृपया इसे ऐसे स्थान पर साझा न करें जहाँ इसे देखने के लिए शुल्क देना पडे।

No comments:

Post a Comment

Hot Topics