लेखक अजीत कुमार
डेटाएडेप्टर, डेटासेट और डाटाटेबल
डॉट नेट के अंतर्गत डेटाएडेप्टर एक क्लास होता है जिसका उपयोग एसक्यूएल कमांड्स और डाटाबेस कनेक्शन के बीच में संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
डाटासोर्स और डेटासेट के बीच में डेटाएडेप्टर एक सेतु का कार्य करता है और इसके माध्यम से डाटा सोर्स से डाटा को प्राप्त कर डाटासेट के भीतर रखा जाता है।
डाटा सेट एक तरह का कंटेनर होता है उसके भीतर डाटा सोर्स से डाटा को पुल कर, खींच कर, डाटा सेट के भीतर रखा जाता है। याद रखे कि डॉट नेट के अंतर्गत डेटासेट भी डेटा एडाप्टर की तरह एक क्लास होता है। इस डेटासेट को मेमोरी के भीतर स्थित एक डाटाबेस समझना चाहिए। जिस तरह डाटाबेस के भीतर टेबल्स होते हैं उसी तरह डेटासेट के भीतर डाटाटेबल का कलेक्शन होता है। डाटाटेबल भी एक क्लास होता है और मेमोरी में बनाया जाता है। कहने का तात्पर्य यह है कि डाटाटेबल प्राइमरी मेमोरी में बनता है जबकि डेटाबेस का टेबल सेकंडरी मेमोरी में होता है।
डेटासेट और डाटाटेबल क्लासेस के उपयोग द्वारा डॉटनेट के अंतर्गत डेटा सोर्स से डेटा को मनोवांछित रूप में प्राप्त करना सम्भव होता है।
No comments:
Post a Comment