Thursday, November 18, 2021

GIT .gitignore File in Hindi

.gitignore एक hidden फाइल होता है जिसके भीतर हम उन सभी फाइल्स का नाम एक्सटेंशन के साथ लिखते हैं जिनको GIT के द्वारा इग्नोर कर दिया जाना है। इसके कारण GIT कमिट करते समय इन फाइल्स को इग्नोर कर देता है। ऐसा आमतौर पर जरूरी होता है क्योंकि वर्किंग डायरेक्टरी के भीतर कई सारे ऐसे फाइल्स होते हैं जो डेवलपर के लिए तो आवश्यक होते हैं लेकिन वे प्रोजेक्ट के हिस्से नहीं होते है। अतः यह जरूरी बन जाता है कि ऐसे फाइल्स को इग्नोर कर दिया जाए। gitignore इस उद्देश्य की पूर्ति करता है।
gitignore न केवल फाइल्स को अपितु फ़ोल्डर्स को भी इग्नोर कर सकता है। फोल्डर को इग्नोर करने के लिए फोल्डर के नाम के बाद / लगाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Hot Topics