Consolidate CSV files in Hindi
इस वीडियो में टिप्स या तरीका बताऊंगा कैसे हम किसी भी सीएसवी फाइल्स को या टेक्स्ट फाइल्स के डाटा को कंसोलिडेट कर सकते हैं मान लीजिए कि आपके पास एक 100, 200 या हजारों फाइल्स हैं जिनमें डाटा पड़े हुए हैं और उन सब डाटा को आप किसी एक नए फाइल में एकत्र करना चाहते हैं। अलग अलग पड़े डाटा को एकत्र करने के लिए या तो आप प्रत्येक फाइल को ओपन करेंगे उसके डाटा को कॉपी करेंगें और अपने टारगेट फाइल के भीतर पेस्ट करेंगे। फिर दूसरा फाइल ओपन करेंगे उसके डाटा को कॉपी करेंगे टारगेट फ़ाइल में पेस्ट करेंगे।
इस प्रकार अगर फाइल्स की संख्या बहुत ही अधिक हो मान लीजिए कि हजारों फाइल्स के डेटा को एकत्र करना हो तो इसके लिए प्रत्येक फाइल को एक-एक करके ओपन करें उसको डाटा को कॉपी करें फिर उसको पेस्ट टारगेट फ़ाइल में पेस्ट करें फिर दूसरा फाइल ओपन करें फिर उसके डाटा कॉपी करें, टारगेट फाइल में पेस्ट करें तो आपको कितना समय लगेगा सोच सकते हैं।
जो तरीका बताऊंगा इसके लिए आपको किसी प्रकार के थर्ड पार्टी टूल का यूज नहीं करना है। आपके विंडोज के भीतर ही ऐसा टूल है जिसका उपयोग कर आप अपने फाइल्स को कंसोलिडेट कर सकते हैं।
आइए देखते हैं कि कैसे हम अपने डाटा को कंसोलिडेट कुछ पल भर में कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने विंडोज के command prompt टूल को ओपन करें। इसके लिए अलग अलग तरीके हैं। आप इनमें से किसी भी एक उपाय से cmd exe को run कर सकते हैं।
© अजीत कुमार, सर्वाधिकार सुरक्षित।
इस आलेख को उद्धृत करते हुए इस लेख के लिंक का भी विवरण दें। इस आलेख को कॉपीराइट सूचना के साथ यथावत साझा करने की अनुमति है। कृपया इसे ऐसे स्थान पर साझा न करें जहाँ इसे देखने के लिए शुल्क देना पडे।
No comments:
Post a Comment