Thursday, November 21, 2019

Visual Studio Web Server IIS

हम जानते हैं कि asp.net वेबसाइट आईआईएस इंजन से चलते हैं। हम यह भी जानते हैं कि किसी भी इंजन के भीतरी पार्ट को समझे बिना भी एक ड्राइवर इंजन को संचालित करता है। बिल्कुल इसी तरीके से एक वेब डेवलपर भी बिना अपने आईआईएस इंजन के बारीकियों को जानते हुए भी अपना कार्य कर लेता है। बस वेब एप्पलीकेशन को स्टार्ट करने के लिए iis नामक वेब सर्वर को स्टार्ट करना पड़ता है।

विजुअल स्टूडियो के अंतर्गत कोई भी वेब डेवलपर अपने वेब एप्लीकेशन को डिवेलप आसानी से कर सकता है। विसुअल स्टूडियो के भीतर डेवलोपमेन्ट के लिए पहले से वेब सर्वर होता है और डेवलपर को iis को इंसटाल करने की जरूरत नहीं होती। और iis की जरूरत तब होती है जब वेब एप्लिकेशन को किसी दूसरे कंप्यूटर से इंटरनेट के माध्यम से एक्ससेस करना हो।

विजुअल स्टूडियो के अंतर्गत डेवलपर डॉट नेट को सपोर्ट करने वाली किसी भी लैंग्वेज जैसे सी शार्प C#, VB.NET प्रोग्रामिंग लैंग्वेज  में अपनी प्रोग्राम को लिख सकता है और एप्लिकेशन को डिवेलप कर सकता है। याद रखने वाली बात है कि विजुअल स्टूडियो बस एक डेवलपमेन्ट टूल है।

© अजीत कुमार, सर्वाधिकार सुरक्षित।

इस आलेख को उद्धृत करते हुए इस लेख के लिंक का भी विवरण दें। इस आलेख को कॉपीराइट सूचना के साथ यथावत साझा करने की अनुमति है। कृपया इसे ऐसे स्थान पर साझा न करें जहाँ इसे देखने के लिए शुल्क देना पडे।

No comments:

Post a Comment

Hot Topics