लेखक अजीत कुमार
ASP.NET के भीतर कई प्रकार के कंट्रोल्स का उपयोग किया जाता है। इन कंट्रोल को अलग-अलग तरह के ग्रुप में बांट सकते हैं जैसे स्टैंडर्ड कंट्रोल, वैलिडेशन कंट्रोल, रिच कंट्रोल, डाटा कंट्रोल, नेवीगेशन कंट्रोल, लॉगिन कंट्रोल, एचटीएमएल कंट्रोल इत्यादि।
ASP.NET के अंतर्गत किसी कंट्रोल को लिखने के लिए <asp: controlType .../> Syntax यूज किया जाता है। यहाँ controlType के रूप में TextBox, Label, Button इत्यादि हो सकता है। कंट्रोल को सर्वर कंट्रोल के रूप में चिह्नित करने के लिए runat = "server" attribute का उपयोग किया जाता है।
उदाहरण के लिए,
<asp: Button id="btn1" Text="Click" OnClick="Button_Click" Runat="server" />
इस टैग के भीतर asp: यह दर्शाता है कि इस कंट्रोल का क्लास System.Web.UI.WebControls नेमस्पेस से सम्बंधित है। प्रत्येक कंट्रोल के कुछ attributes होते हैं जैसे id, Text, Runat, OnClick इत्यादि।
No comments:
Post a Comment