Wednesday, May 6, 2020

IDE Integrated Development Environment

IDE Integrated Development Environment (एकीकृत विकास वातावरण)

लेखक अजीत कुमार ६ मई २०२०, बुधवार



इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरमेंट एक संगठित वातावरण है जिसके अंतर्गत किसी एप्लीकेशन को आसानी से डेवलप करना संभव हो पाता है। इसके लिए मुख्य रूप से तीन चीजों की जरूरत होती है। प्रथम, कोड को लिखने के लिए नोटपैड जैसे टेक्स्ट एडिटर एप्लीकेशन, दूसरा कोड को कंपाइल करने के लिए कंपाइलर अथवा इंटरप्रेट करने के लिए या इंटरप्रेटर जैसे सॉफ्टवेयर और तीसरा रनटाइम एनवायरमेंट जिसकी मदद से उस एप्लीकेशन को सफलतापूर्वक चलाया जा सके।

इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरमेंट एक ऐसा एप्लीकेशन है जो इन तीनों चीजों को एक साथ उपलब्ध कराता है और डेवलपर इसकी मदद से सरलता पूर्वक अपने एप्लीकेशन को डिवेलप कर पाता है। वस्तुतः इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरमेंट ऐसा वातावरण प्रदान करता है जिसके कारण डेवलपर को अप्लीकेशन को डेवलप करना सरल हो जाता है। जैसा कि हमने देखा कि किसी भी एप्लीकेशन को डिवेलप करने के लिए कोड को लिखने के लिए नोटपैड टेक्स्ट एडिटर, कमपाइल या इंटरप्रेट करने के लिए कंपाइलर इंटरप्रेटर की जरूरत होती है और रन करने के लिए आवश्यक रनटाइम एनवायरमेंट जरुरी होता है तो यह सारी चीजें इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरमेंट में उपलब्ध होती हैं और डेवलपर को अलग-अलग एप्लीकेशन को बार-बार खोल कर कार्य नहीं करना पड़ता।

No comments:

Post a Comment

Hot Topics